अम्बे तू है जगदम्बे काली Ambe Tu Hai Jagdambe Kali Lyrics – Aarti: Ambe tu hai Jagdambe Kali is a very old aarti which is dedicated to Maa Sherawali. Which is often hummed in every house on all the coming Navratri. This bhajan is sung by Anuradha Paudwal and melodious music is given by Arun Paudwal & presented by T-Series.

Song Details:
Album: Aartiyan
Singer: Anuradha Paudwal
Music Director: Arun Paudwal
Lyricist: Traditional
Music Label: T-Series
Ambe Tu Hai Jagdambe Kali Hindi Lyrics:
अम्बे तू है जगदम्बे काली
जय दुर्गे खप्पर वाली, तेरे ही गुण गावें भारती
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती
तेरे भक्त जनो पर माता भीर पड़ी है भारी
दानव दल पर टूट पडो माँ करके सिंह सवारी
तेरे भक्त जनो पर माता भीर पड़ी है भारी
दानव दल पर टूट पडो माँ करके सिंह सवारी
सौ-सौ सिहों से बलशाली, है दस भुजाओं वाली
दुखियों के दुखड़े निवारती
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती
अम्बे तू है जगदम्बे काली
जय दुर्गे खप्पर वाली, तेरे ही गुण गावें भारती
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती
माँ-बेटे का है इस जग मे बडा ही निर्मल नाता
पूत-कपूत सुने है पर ना माता सुनी कुमाता
माँ-बेटे का है इस जग मे बडा ही निर्मल नाता
पूत-कपूत सुने है पर ना माता सुनी कुमाता
सब पे करूणा दर्शाने वाली, अमृत बरसाने वाली
दुखियों के दुखडे निवारती
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती
अम्बे तू है जगदम्बे काली
जय दुर्गे खप्पर वाली, तेरे ही गुण गावें भारती
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती
नहीं मांगते धन और दौलत, न चांदी न सोना
हम तो मांगें तेरे चरणों में छोटा सा कोना
नहीं मांगते धन और दौलत, न चांदी न सोना
हम तो मांगें तेरे चरणों में छोटा सा कोना
सबकी बिगड़ी बनाने वाली, लाज बचाने वाली
सतियों के सत को सवांरती
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती
अम्बे तू है जगदम्बे काली
जय दुर्गे खप्पर वाली, तेरे ही गुण गावें भारती
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती
चरण शरण में खड़े तुम्हारी, ले पूजा की थाली
वरद हस्त सर पर रख दो माँ संकट हरने वाली
चरण शरण में खड़े तुम्हारी, ले पूजा की थाली
वरद हस्त सर पर रख दो माँ संकट हरने वाली
माँ भर दो भक्ति रस प्याली, दस भुजाओं वाली
भक्तों के कारज तू ही सारती
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती
अम्बे तू है जगदम्बे काली
जय दुर्गे खप्पर वाली, तेरे ही गुण गावें भारती
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती
More Bhajan:
- लाल चुनरिया Laal Chunariya Lyrics – Bhajan Durga Mata
- तुझे कब से पुकारे Tujhe Kab Se Pukare Lyrics – Sonu Nigam
- जगदाती पहाड़ों वाली माँ Jag Daati Pahadon Wali Maa Lyrics – Sonu Nigam