प्यार तुमसे करना Pyar Tumse Karna Hai Hindi Lyrics From Major Saab (1998): Starring Amitabh Bachchan, Naveen Nischol, Ajay Devgn, Sonali Bendre. Pyaar Tumse Karna Hai song is sung by Alka Yagnik, Anand Raj Anand and composed by Anand Raj Anand while the lyrics are written by Anand Raj Anand and presenting by T-series.

Song Details:
Song Title: Pyar tumse Karna Hai
Movie Title: Major Saab (1996)
Singers: Alka Yagnik, Anand Raj Anand
Lyricist: Anand Raj Anand
Music: Anand Raj Anand
Label: T-series
Pyar Tumse Karna Hai Hindi Lyrics:
करना है करना है प्यार तुमसे करना है
हा करना है करना है प्यार तुमसे करना है
बाजी है दिल की बाजी में दिल की
बाजी में दिल की जमाने से क्या डरना है
करना है करना है प्यार तुमसे करना है
करना है करना है प्यार तुमसे करना है
प्यार में जीना आता है हमें प्यार में मरना आता है-x2
रोक नहीं सकता कोई हमें से गुजरा आता है
चूड़िया जो पहनूंगी तो पिया जी के हाथ से
प्रेमि ना डरे है ना डरेंगे किसी बात से
सुन ले ज़माना, सुन ले ज़माना
सुन ले ज़माना हमें संग जीना मरना है
करना है करना है प्यार तुमसे करना है
करना है करना है प्यार तुमसे करना है
रोज़ सुबह उठे मैंने जब जब हाथो को देखा है
हा रोज़ सुबह उठे मैंने जब जब हाथो को देखा है
देखा है इन हाथो में अपने ही मिलन की रेखा है
डोली जो उठेगी तो उठी तेरे नाम की
मेहंदी जो लगेगी तो लगेगी तेरे नाम की
वादा ये वादा, वड़ा ये वादा
वाड़ा ये हमको सनम पुरा करना है
करना है करना है प्यार तुमसे करना है
करना है करना है प्यार तुमसे करना है
आशिक तो दीवाने होते हैं वो क्या दुनिया की सोचेंगे-x2
वो सोचेंगे तो बस इतना मंजिल पर किससे पूछेंगे
प्यार करना और डरना हमें ये सीखा नहीं
यार को देखा है जबसे और कुछ देखा नहीं
ओ मिल्के रहेंगे, मिल्के रहेंगे कर ले ज़माना
जमाने को जो करना है
करना है करना है प्यार तुमसे करना है
करना है करना है प्यार तुमसे करना है
बाजी है दिल की बाजी में दिल की
बाजी में दिल की जमाने से क्या डरना है
करना है करना है प्यार तुमसे करना है
करना है करना है प्यार तुमसे करना है