शरबत जैसा पानी Sharbat Jaisa Paani Hindi Lyrics – Arko: Starring Satvik Sankhyan And Anicka. This song is sung by Arko and music composed by Arko while the lyrics are written by himself. Sharbat Jaisa Paani are presenting by White Hill Beats.

Song Details:
Song Title : Sharbat Jaisa Paani
Music: Arko
Singer: Arko
Lyrics: Arko
Label: White Hill Beats
Sharbat Jaisa Paani Hindi Lyrics:
दर्द ऐसा भी किसी पीर का हो नहीं सकता
कौन कहता है रांझा हीर का हो नहीं सकता
शरबत जैसा जैसा शरबत जैसा जैसा
ओहो कौन शहर की बल्लिये मैं दूर से ही मरजानी
किया नजर से छल्ली जिगरा
दिल पिघल के पानी पानी
बिजलियाँ तेरी आखों से
दिल पे गिरी तो वो फूल बन गए
तितलियाँ तेरे चौखट से उड़ के गए तो फिजूल बन गए
कभी कॉफ़ी पे तो चलिए पीले चेहरा नूरानी
सादगी भी और रंग भी शरबत जैसा पानी
कुछ दबे पाँव, समझदारी से
वो इश्क़ करते हैं
हाँ कुछ दबे पाँव, कुछ दबे पाँव
कुछ समझदारी से वो इश्क़ करते हैं
हो ख़्वाबों में गुदगुदा के मुस्कुराने पे मजबूर करते हैं
ओ जानिया यकीनन तुझी से जुडी है मेरी दास्ताँ
तू मेहरबां… जो हो जाए
तो फिर मुकम्मल मेरा कारवां
कभी बाहों में भी मिलिए
महसूस हो कुछ रूहानी
सादगी भी और रंग भी शरबत जैसा पानी
More Latest Hindi SonG:
- दे दे दिल तेरा De De Dil Hindi Lyrics – Himesh Ke Dil Se
- जब तक साँसे चलेगी Saansein Hindi Lyrics – Himesh Ke Dil Se
- टुक टुक Tuk Tuk Hindi Song Lyrics – Middle-Class Love