क्या कहना Kya Kehna Hindi Lyrics – Ustaad Rahat Fateh Ali khan: Featuring Affan Malik, Alishba Anjum & Alishba Annum. Kya Kehna song is sung by Rahat Fateh Ali Khan and composed by Karman Akhtar while the lyrics are written by Mujtaba Sunny & presenting by Desi Beats Records.

Song Details:
Singer(s): Rahat Fateh Ali Khan
Music: Karman Akhtar
Lyrics: SMujtaba Sunny
Music Label: Desi Beats Records
Kya Kehna Hindi Lyrics:
किसी की बस जरा सी
बेवफाई…. मार देती है
मोहब्बत में…. ना सोचा था जुदाई मार देती है
क्या कहना सब मुनासिब था
समझ लेते ना आखों से-x2
के दस्तक दे रहे आसूं तेरे दिल के दरीचों से
के खुशफ़हमी ना जाने क्यों
मेरा सब कुछ तुम्ही से है
पलट कर तुम ही ना देखो
यकीनन फिर कमी सी है
उलझ कर भी मिला कुछ ना मुझे अपने नसीबों से
जो तुम ही ना हुए अपने
क्या लेना फिर रकीबों से
है रोना उम्र भर मैंने
जुदा हस के किया तूने
वफ़ा की बात करते थे दिया कैसा दगा तूने
हुए आदि तुम्हारे जो
मोहब्बत छोड़ दी तूने
मगर ये याद करते हैं जुदाई हम निभाएंगे
किसी पे मरके भी जीते हैं
कैसे ये दिखाएंगे
दिए भी तो दिए कैसे ये तुमने जख्म काटों से
फ़क़त तुझको ही दिखने है हुआ कुछ ना तबीबों से
किया था इस्तिखारा तो
तेरी उल्फत को देखा था
मैं सीधा इश्क़ पे पंहुचा मोहब्बत को ना देखा था
कनारे पर लगा कर क्यों
कनारे हम से कर बैठे
तकाजे तेरी चाहत के अधूरे थे तो कह देते
यूँ जाना छोड़ कर तेरा
युहीं चुपचाप सह लेते
ना होते दरबदर तुझमे ना होते हम मसीरों से
लिखा था साथ बस इतना
समझ लेते लकीरों से
क्या कहना सब मुनासिब था समझ लेते ना आखों से
More Latest Hindi SonG:
- शरबत जैसा पानी Sharbat Jaisa Paani Hindi Lyrics – Arko
- तू ओस बनके Tu Os Banke Meri Hindi Lyrics – Saurabh Gangal
- आँखों वाली Aankhon Wali Baatein Hindi Lyrics – Asees KauR